पटियाला : जिला पटियाला के तहसील समाना में स्थित देश की बड़ी दरगाह में शुमार दरगाह हज़रत इमाम मशहद अली सामना में वार्षिक दो दिवसीय मजालिस 18 व 19 नवंबर को आयोजित होगा। जिसे लेकर पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारूकी, आईपीएस, एडीजीपी की अगुवाई में शुक्रवार को कैंप आपिस पीएपी में मीटिंग की गई। इस मीटिंग में रजाकार ए दरगाह सहित सीईओ पंजाब वक्फ बोर्ड लतीफ अहमद थिंद सहित जमी

ल अहमद, ईओ पटियाला मोहम्मद गुलजार मौजूद रहे। जनाब फारूकी साहब ने कहा कि दो दिवसीय सालाना मजालिस को लेकर पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल की जाएं। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। जिसमें मुख्य रूप से श्रद्धालुओं के रहने और ठहरने का इंतजाम, दरगाह सहित पूरे इलाके की सुरक्षा, लंगर, सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए सहित अन्य इंतजाम पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सालाना मजालिस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। इसके अलावा दरगाह के अंदर और बाहर पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से अपने मुलाजिमों को भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दिनों दरगाह के अंदर श्रद्धालुओं के रहने और आराम करने को लेकर बड़े शैड बनाने के साथ शौचालय का निर्माणाधीन है जिन्हें 18 नवंबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा भी किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन पटियाला से भी सहयोग लिया जाएगा जिससे भारत के अलग-अलग राज्यों सहित विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि जल्द ही समाना मैं मीटिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें सारे इंतजाम को लेकर रिव्यू होगा। उन्होंने बताया कि इस बार का सालाना मजालिस बड़े और बेहतर लेवल पर किया जाएगा इसमें किसी भी तरह से लोगों को परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर सैयद याकूब हुसैन नकवी, सिराज हुसैन नकवी, यासिर हुसैन नकवी, खतीब हैदर, आबिद अब्बास, मुनील अब्बास, आजाद जैद्दी, अब्बास राजा, जॉन हैदर बड़ी संख्या में रजाकार मौजूद थे।