जालंधर 24 मई ।
दयोल नगर वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग चेयरमैन सुनीता गिल की अगुवाई में हुई जिसकी प्रधानगी प्रधान प्रमोद कुमार गुप्ता ने की ! मीटिंग में दयोल नगर के डेवलपमेंट को लेकर विचार विमर्श हुआ। सोसाइटी ने इसका विस्तार करते हुए जब्बार खान को वेलफेयर सोसाइटी का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया! जानकारी देते हुए प्रमोद गुप्ता ने बताया कि जब्बार खान एक्टिव पॉलिटिक्स में काम कर रहे हैं इसके इलावा समाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं इलाके के डेवलपमेंट के लिए जब्बार खान ने बताया कि दयोल नगर जालंधर के सबसे पॉश इलाकों में शुमार किया जाता है लेकिन अभी भी कई डेवलपमेंट होना बाकी है ! जब्बार खान ने कहा कि दयोल नगर के निकट लड़कियों का बहुत बड़ा कॉलेज खोला गया है लेकिन इसके आसपास का माहौल वातावरण सही नहीं किया गया जिसको लेकर वह नवनियुक्त एम.पी सुशील कुमार रिंकू से चर्चा करेंगे।
चेयरमैन सुनीता गिल, प्रधान प्रमोद कुमार ने कहा की सोसाइटी की ओर से आने वाले दिनों में कई सामाजिक कार्य भी शुरू किए जाएंगे जिसमें पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा और इलाके की साफ सफाई के लिए भी प्रदूषण मुक्त अभियान चलाया जाएगा। मीटिंग में महासचिव चंद्रशेखर, रवि लूथरा, कमल किशोर , कोषाध्यक्ष आर.एल कुंदन, मेंबर तिरुपति सहित सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे ।