Jalandhar – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से तेज गेंदबाजों के लिए टेलेंट हंट कार्यक्रम करवाया जा रहा है बुधवार को इस चरण का तीसरा कार्यक्रम जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से बलटन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में लगाया गया। जिसमें जालंधर, लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर स्पोर्ट्स हरविंदर सिंह, गगनदीप सिंह तूर, मनप्रीत गोनी मौजूद रहे। चारों जिलों से 300 के करीब खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया। पीसीए की तरफ से तीनों खेल एक्सपर्ट ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि अाज तीसरा जोन वह कवर कर रहे थे और यहां पर काफी अच्छा गेंदबाजी का टैलेंट उन्हें देखने को मिला। इस मौके पर विक्रम सिद्धू अपेक्स काउंसिल मैंबर पीसीए, जेडीसीए के सेक्रेटरी अरमिंदर सिंह, संजीव एंग्रिश, अमित, विनोद, हरविंदर सिंह, ललित कपूर, अमनजोत सिंह, विकास चड्डा मौजूद रहे। इस टैलेंट हंट कार्यक्रम के तहत 16 जून को बरनाला में ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड में बठिंडा, संगरूर, मालेरकोटला व मानसा जिला के खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचेगे।
