जालंधर पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बर्ल्टन पार्क स्पोट्स हब प्रोजेक्ट बार एक बार फिर से बचते नजर आए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह राज्य का मसला है और इसे राज्य सरकार को ही उठाना चाहिए। लेकिन बड़े हैरानी की बात है कि भाजपा की सरकार के दौरान बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम को गिराया गया था और उसके बाद आज तक यहां स्टेडियम नहीं बना। जबकि पंजाब में सबसे ज्यादा क्रिकेट खिलाड़ी जालंधर से ही भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंचे है। जिनमें विक्रम राठौर, हरभजन सिंह, मनदीप सिंह और राहुल शर्मा वैंकी है जबकि दर्जनों रणजी खिलाड़ी जालंधर से है। राज्य और केंद्र सरकार दोनों इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में फेल साबित हुई है। जबकि इन दिनों सांसद व क्रिकेटर हरभजन सिंह अपना पूरा योगदान क्रिकेट स्टेडियम को बनाने में दे रहे है। उन्होंने लाखों रुपए की ग्रांट जारी की है, और जालंधर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन भी स्टेडियम में रणजी से लेकर महिलाओं के क्रिकेट मैच करवाने के लिए अपना पूरा योगदान दे रही है। जिसमें सेक्रेटरी अरमिंदर सिंह, पीसीए स्टेट मैंबर विक्रम सिद्धू का अहम योगदान है।