
जालंधर, 30 April
पंजाब रोड़वेज की बसों से लगातार डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ रही है और कंडक्टरों की तरफ से सवारियों से टिकट चोरी के मामले भी बढ़े है। एक तरफ रोड़वेज की यूनियनें पुराने मामलों में संलिप्त कंडक्टर और ड्राइवर जो ब्लैक लिस्ट हुए है उन्हें बहाल करवाने की लड़ाई लड़ रही है लेकिन दूसरी तरफ यह मामले और बढ़ते जा रहे है। एक ताजा मामले में पंजाब रोड़वेज जालंधर डिपो-2 की बस के ड्राइवरों को 75 लीडर डीजल चोरी और कंडक्टर को 340 रुपए टिकट चोरी के मामले में पकड़ा गया है। जिनकी रिपोर्ट जालंधर डिपो-2 के जनरल मैनेजर जसविंदर सिंह चाहल को लिखित रुप में दर्ज करवाई गई है। रोड़वेज के अधिकारियों ने बताया कि जालंधर डिपो-2 की बस जिसका नंबर पीबी 08 ईसी 4526 है, यह बस जालंधर
से नेपाल बार्डर टनकपुर जालंधर बस स्टैंड से 5.40 से चलकर सुबह 10.30 बजे पहुंचती है।
इस बस में दो ड्राइवर पवन कुमार 146, राजिंदर कुमार 156 सहित कंडक्टर सीटीसी-6 हरदीप सिंह की ड्यूटी लगी थी। रोड़वेज के अधिकारियों को पिछले लंबे समय से उक्त बस की केएमपीएल कम अाने की शिकायत मिल रही थी। रोड़वेज के इंस्पेक्टर इस बस पर लंबे समय से अपनी नजर बनाए हुए थे और शनिवार को पूरी टीम की तरफ से उक्त बस की रेकी की गई और रात को करीब तड़के 3 से 4 बजे के बीच नजीबाबाद से बस ड्राइवरों को डीजल की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जब डीजल चैक किया गया तो करीब 75 लीडर डीजल जिसकी कीमत 6429 है उसे जालंधर डिपो-2 में जमा करवाया गया है। इस चैकिंग टीम में जालंधर डिपो-1 से चैकिंग स्टाफ में मनदीप सिंह, परमजीत सिंह सहित जालंधर डिपो-2 से सुखविंदर सिंह व हरजीत सिंह शामिल थे। चैकिंग स्टाफ उक्त बस का पीछा प्राईवेट बसों के माध्मय से कर रहा था। तीनों कर्मचारियों की रिपोर्ट जालंधर डिपो-2 में डिपो मैनेजर के पास करवाई गई है उम्मीद है कि यह सभी रुट अॉफ करते हुए ब्लैक लिस्ट होंगे। वहीं बस के कंडक्टर को 340 रुपए की चोरी के केस में पकड़ा गया है। हैरानी की बात है कि बस के सभी कर्मचारी किसी ना किसी चोरी के केस में पकड़े गए है, जबकि पंजाब रोड़वेज की पनबस व पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन लगातरा ब्लैक लिस्ट कर्मचारियों को बहाल करने की बाते कहते हुए सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रही है। अगर एेसे ही एक तरफ सरकारी बसों से डीजल और टिकट चोरी की घटनाएं होती रही तो एेसे कर्मचारियों को क्यों ना बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।