
जालंधर। आईएएस अधिकारी जसप्रीत सिंह ने आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर अपना कार्यभार छोड़ दिया है। अब वह सामाजिक अधिकारिता विभाग में बतौर डायरेक्टर अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। जसप्रीत सिंह की जगह सरकार ने आईएएस अधिकारी विशेष सारंगल को जालंधर का नया डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया है। उनके ट्रेनिंग पर होने के चलते फिलहाल अस्थायी तौर पर यह कार्यभार जालंधर डवलपमेंट अथारिटी की मुख्य प्रशसासक दीपशिखा शर्मा संभालेंगी। जिक्रयोग है कि जसप्रीत सिंह ने पिछले साल 11 जुलाई को जालंधर के डीसी का कार्यभार संभाला था और लगातार दस महीने तक इस पद पर रहने के बाद अब उन्हें सामाजिक अधिकारिता विभाग में लगाया गया है।
वहीं दूसरी ओर दीपशिखा शर्मा ने जालंधर के डीसी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है।