कोर्ट के निर्देशों पर पंजाब वक्फ बोर्ड ने लिया जगह का कब्जा, नियमों की हो रही अवहेलना, धर्म की आड़ में माहौल खराब कर रहे लोग

0
7

फरीदकोट। पंजाब सरकार के विभाग बोर्ड की तरफ से पिछले लंबे समय से लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम किया जा रहा है। पिछले दिनों जिला फरीदकोट में घंटा घर के पास पंजाब का बोर्ड की जमीन को माननीय कोर्ट के निर्देशों पर खाली करवाया गया है। उकत जगह पर एक पुरानी मस्जिद बनी हुई है।

माननीय कोर्ट की तरफ से दिए गए निर्देशों के बावजूद स्थानीय लोग कोर्ट के आदेशों की उल्लंघना करते हुए इसका विरोध कर रहे हैं। कोर्ट के निर्देशों पर मिले इस कब्जे को पुलिस प्रशासन और सिविल प्रशासन की मौजूदगी में वक्फ बोर्ड ने हासिल किया है लेकिन अब स्थानीय लोग इसे धार्मिक और गलत रंगत देकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करना चाहते हैं। पंजाब बोर्ड के फरीदकोट सर्कल के एस्टेट अफसर ने बताया कि उकत जगह का केस माननीय कोर्ट में पिछले लंबे समय से चल रहा था, पिछले दिनों कोर्ट के निर्देशों के बाद ही पुलिस सुरक्षा के बीच वक्फ बोर्ड ने यह कब्जा हासिल किया है, लेकिन अब कुछ लोग इसे धार्मिक रंगत देकर माहौल खराब करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस और सिविल प्रशासन को शिकायत भी दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि इस जगह की मलकीयत पंजाब वक्फ बोर्ड के नाम पर है जिसे लंबे समय तक चले केस में हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय कुछ लोग जो माहौल खराब करना चाहते हैं वह लगातार सोशल मीडिया पर समाज को भड़काने वाले मैसेज भेज रहे हैं जो गलत और तथ्यहीन है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो धर्म की आड़ में लोगों को भड़का रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here