जालंधर: मुस्लिम शरीयत का फतवा देने वाले पंजाब के सबसे बड़े मुफ्ती इरतका -उल-हसन कांधलवी आज मस्जिद बिलाल के विशेष दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने शुक्रवार की नमाज पढ़ाया जिसके बाद प्रबंधन कमेटी की ओर से कांग्रेस नेता जब्बार खान ने स्वागत किया! इसके बाद मुफ़्ती पंजाब ऑल इंडिया जमात-ए सलमानी के अध्यक्ष हाजी आबिद हसन सलमानी के निवास स्थान पर पहुंचे।
यहां एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय हज कमेटी का फैसला गलत है ! महिलाओं को अकेले हज यात्रा पर जाना शरीयत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि एक महिला अपने पति, पिता, बेटे या भाई के साथ हज पर जा सकती है ! लेकिन किसी गैर मर्द के साथ या अकेले जाना गलत है !
उन्होंने बैंक में जमा पैसों पर ब्याज लेने के बारे में कहा कि इस्लाम में ब्याज लेना और देना दोनों ही हराम है, इसलिए भले ही आप अपना पैसा बैंक में रखें, लेकिन उस पर दिया जाने वाला ब्याज इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि इस पैसे का इस्तेमाल समाज के कल्याण के लिए किया जाये ।
इस मौके पर डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष अख्तर सलमानी, मुस्लिम संगठन पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट नईम खान, सचिव अमजद अली खान, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य नासिर हसन सलमानी, मुहम्मद शाहिद, हाफिज शोएब आलम, जावेद,सलमानी , अयूब सलमानी, मास्टर सुलेमान और अन्य मौजूद थे।