ईद मिलन पर करमजीत चौधरी ने पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट व देशवासियों को मुबारकबाद दी

0
13

jalandhar

पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट द्वारा कराए गए ईद मिलन के शुभ अवसर पर जालंधर लोकसभा उपचुनाव की प्रत्याशी चौधरी कर्मजीत कौर ने कहा कि ईद का त्यौहार आपसी एकता वह भाईचारे को मजबूत करने का त्यौहार है तरह तरह के सतरंगी फूलों से चमन बनता है जिसकी खुशबू पूरी दुनिया में गंगा जमुनी तहजीब लेकर महकती है जो हमारी सभ्यता वह संस्कृति को प्रदर्शित करती है और हमारे बुजुर्गों की दी हुई एक महान सीख है जिसको हमें मजबूती के साथ पकड़े रखना है और आपसी मोहब्बत व इंसानियत की डोर को मजबूती से थाम कर अपने देश को तरक्की की राह पर ले जाना है
पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर सलमानी ने सभी का स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया, ईद मिलन पर मौजूद रहने वाले राजकुमार अरोड़ा जी,जगदीश कुमार उर्फ जग्गा जी , डॉक्टर भीमसेन जी ,कमलजीत ओहरी जी, वेद प्रकाश जी,आर एल सैली जी, शेर सिंह नंदरा, एडवोकेट कशिश जी, हरबंस कौर जी, अब्दुल समद, अब्दुल रहमान, नदीम अहमद, सुभान अहमद मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here