इंटरनेशनल किकबॉक्सर फलक बिदानी दो स्वर्ण पदक जीत कर पंजाब टीम में चयनित

0
1

Jalandhar, 23 May
पंजाब स्पोर्ट्स काउंसिल व पंजाब ओलंपिक से मान्यता प्राप्त पंजाब किकबॉक्सिंग एसोसिएशन संगरूर की ओर से मलोट श्री मुक्तसर साहिब में सीनियर व भीखि मानसा में जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 12से 14 मई व 19से 21 मई को किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला जालंधर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से लगभग 40 लड़के तथा लड़कियों ने भाग लिया। एसोसिएशन के महासचिव व चीफ कोच डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता के दौरान मलोट श्री मुक्तसर साहिब में सीनियर महिला वर्ग के पॉइंट फाइट व किक लाइट के 70 किलो भार वर्ग में अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी फलक बिदानी व, +70किलो भार वर्ग के पॉइंट फाइट इवेंट में सुजाता जस्सी ने स्वर्ण पदक,55किलो भार वर्ग की किक लाइट इवेंट में हरविंदर कौर व,60किलो भार वर्ग की किक लाइट इवेंट में विश्वप्रीत 65किलो भार वर्ग के पॉइंट फाइट व किक लाइट इवेंट में मनदीप कौर ने रजत पदक पर कब्जा किया। 50 किलो भार वर्ग के किक लाइट इवेंट में प्रीति व 45 किलो भार वर्ग के किक लाइट व पॉइंट फाइट इवेंट में अनु कुमारी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया । पुरुष वर्ग के लाइट कॉन्टैक्ट के 57 किलो भार वर्ग में शिवांकर प्रताप सिंह , किक लाइट इवेंट के 63 किलो भार वर्ग में अंकित कुमार गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।पॉइंट फाइट के 94 किलो भार वर्ग में निर्मल सिंह ,फुल कॉन्टैक्ट के 54किलो भार वर्ग में अमित यादव व 67 किलो भार वर्ग में नरपिंदर सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया।पॉइंट फाइट के 57 किलो भार वर्ग में अश्विन गोयल , व फुल कॉन्टैक्ट में अंकुश ने कांस्य पदक जीत कर जालंधर जिले का नाम रोशन किया ।
जूनियर लड़कियो के वर्ग में उमंग बजाज ने फुल कॉन्टैक्ट के +70किलो भार वर्ग स्वर्ण पदक, 45 किलो प्वाइंट फाइट में अनामिका ,55 किलो प्वाइंट फाइट में कोमलप्रीत व 65 किलो भार वर्ग के लाइट कॉन्टैक्ट में सारिका देवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जूनियर लड़को के फुल कॉन्टैक्ट इवेंट में शिवा अरोड़ा ने 51किलो भार वर्ग व ,तरुण कुमार ने 54किलो भार वर्ग में व,रनेश ने 54किलो भार वर्ग के पॉइंट फाइट इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया । 79 किलो भार वर्ग के लाईट कॉन्टैक्ट व पॉइंट फाइट इवेंट में युग ढल व 89 किलो भार वर्ग के पॉइंट फाइट इवेंट में गुरमन मट्टू ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सीनियर ग्रुप के स्वर्ण पदक विजेता जुलाई महीने में होने वाली राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता जबकि जूनियर स्वर्ण पदक विजेता अगस्त माह में झारखंड में होने वाली जूनियर स्तरीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पंजाब की बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here