पंजाब । इस सूचना के माध्यम से सर्व साधारण को पुनः सूचित किया जाता हे कि पंजाब वक्फ बोर्ड से सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में श्री मोहम्मद फैय्याज फारूकी, आईपीएस, ऐडीजीपी/एडमिनिस्ट्रेटर, पंजाब वक्फ बोर्ड अपने कैम्प कार्यालय पीएपी मुख्यालय जालन्धर में सप्ताह में केवल दो दिन बुधवार तथा वीरवार को सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध होंगे अतः इच्छुक व्यक्ति निर्धारित दिनों में ही पधारने का कष्ट करें ताकि आपको किसी भी प्रकार कि असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके अतिरिक्त आप वक्फ से सम्बन्धित किसी भी कार्य के सम्बन्ध में ईमेल ceo.pwb@gmail.com या मोबाईल फोन नंबर 9877522568/7973712366 पर सम्पर्क करें
जमील अहमद
पीए/एडमिनिस्ट्रेटर
पंजाब वक्फ बोर्ड ।