आम आदमी पार्टी ने अब्दुल बारी सलमानी को दी एक और बड़ी जिम्मेदारी, अब हरियाणा के नूह जिला के बने प्रभारी, देखें लिस्ट

0

जालंधर 6 अक्टूबर ।
आम आदमी पार्टी हाई कमान ने आज मुख्य फैसला लेते हुए पार्टी के ईमानदार और मेहनती नेता अब्दुल बारी सलमानी को अब हरियाणा के नूह जिला का प्रभारी बनाया है। पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर अब्दुल बारी सलमानी का नाम है इससे जाहिर है की आम आदमी पार्टी में बारी सलमानी की कितनी मान्यता है।

यह बताना जरूरी होगा की अब्दुल बारी सलमानी पंजाब के माइनॉरिटी प्रधान के अलावा कश्मीर स्टेट के सह प्रभारी हैं जब के पंजाब मैं उन्हें हाल ही में ऑब्जर्वर भी कई जगह लगाया गया है अब पार्टी ने फिर एक नई जिम्मेदारी देते हुए नूह जैसे मुस्लिम बहुल इलाके की कमान उनके हाथों में सौंपी है। गौर है कि अाम आदमी पार्टी में अब्दुल बारी सलमानी का कद लगादतार बढ़ रहा है और पार्टी की तरफ से उनपर विश्वास भी जताया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से उन्हें अपने हलके मालेरकोटला में लोकसभा प्रभारी बनाने के साथ जालंधर कैंट सीट की जिम्मेदारी और कश्मीर में सह-प्रभारी बनाया गया है। पंजाब में वाहिद बारी सलमानी एेसे मुस्लिम चेहरे के रुप में उभर रहे है जिनका कद पार्टी की मुख्यधारा में शामिल है। वहीं बारी सलमानी ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को बाखूभी निभाएंगे और जलद ही वह नूह का दौरा कर पार्टी की मजबूती के लिए काम भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here