अकाली दल के टकसाली परिवारों को मजबूत करने में जुटे सुखबीर, जत्थेदार अमृतबीर के घर पहुंचे

0
17

जालंधर
जालंधर लोकसभा उप-चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना जोर लगा रही है। इस बीच अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल भी शहर के प्रमुख इलाकों में टकसाली परिवारों को मजबूत करने में जुटे हुए है। रविवार को शहर पहुंचे सुखबीर बादल ने हलका जालंधर कैट सहित अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में मीटिंग करते हुए युवाओं और टकसाली परिवारों में जोश भरा। हलका कैंट में जत्थेदार अमृतबीर सिंह लूथरा के घर पहुंचे सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली दल अब दोबारा से मजबूत हो रहा है और अपने कैडर को मजबूत करने के लिए सभी एकजुट होकर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि अाप ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपी लकरते हुए कहा कि अगर कोई भी अाप का उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए गली-मौहल्लों में पहुंचे तो उनसे महिलाएं अपना 1-1 हजार रुपए जरूर मांगे और जितना झूठा प्रचार उन्होंने अकाली दल के खिलाफ किया था अब खुद सबसे ज्यादा वीआईपी कल्चर अपना रहे है। इस मौके पर पूर्व विधायक हरीश राय ढाडा, गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना, सतीश ग्रोवर, लखविंदर सिंह लखी, नच्छतर पाल, परमजीत सिंह, जसदीप सिंह काउंके, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह, इकबाल ढींडसा, इंद्रजीत सिंह सोनू, गगनदीप सिंह, राजेश बिट्टू, हरभजन चोपड़ा, सुमित धीर, रोबिन कनौजिया, कनव, गुरप्रीत सिंह, अमित सिंह राठी मौजूद रहे। सुखबीर बादल ने कहा कि शहर में भी लोग उन्हें भरपूर प्यार दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here